Thursday, August 27, 2009

तुलसी की पौध

"हम तो फकत
तुलसी पौध की मानिंद है,
जो
बड़ा होकर भी
छोटा ही रहा,
पूज्‍य रहकर
घर का कोना ही पा लिया,
और
घूमते- फिरते
किसी शख्‍स ने,
जब चाहा नोंचा-खरौंचा,
पत्‍ता तोड़ा
और
खा लिया । ''
----

8 comments:

  1. ये छोटी सी कविता सुन्दर और सारगर्भित है। बधाई !
    सुभाष नीरव
    www.setusahitya.blogspot.com
    www.sahityasrijan.blogspot.com
    www.srijanyatra.blogspot.com

    ReplyDelete
  2. तुलसी के पौधे जितना गुणकारी कोई दूसरा पौधा नहीं होता!
    दूसरों को लाभ पहुँचाना तो उसका कर्तव्य है!
    वैसे भी प्रकृति से ताकतवर और कौन है!
    एक पत्ता क्या एक कल्ला खा लीजिए,
    कुछ ही दिनों आ जाते हैं चार गुना कल्ले,
    सोलह गुना पत्तों के साथ!
    किसी का तुलसी हो जाना, तो उसके लिए गर्व की बात है!
    मैं तो इसे बहुत अच्छी बात समझता हूँ!

    ReplyDelete
  3. कम शब्दों में लिखी सारगर्भित रचना । शुभकामनयें ।

    आपका स्वागत है ।

    गुलमोहर का फूल

    ReplyDelete
  4. sajjan vyaktiyon ka jeevan bhi tulasi ke paudhe jaisa hi hota hai!....uttam rachanaa!

    ReplyDelete
  5. मर्मस्पर्शी कविता. कृपया कमेंट बॉक्स से वर्डवेरीफिकेशन हटा दें.

    ReplyDelete